top of page

Recent Posts

Archive

Tags

नारी तुझे प्रणाम..

  • Rishabh Sinha
  • Mar 8, 2018
  • 1 min read

A small ode to all the women out there

जो जान की बाज़ी लगाकर तुमको जन्म दे,

वो तुम्हारी माँ है ।

जो माँ की गैरहाज़िरी में उसका फ़र्ज़ निभाए,

वो तुम्हारी बहन है ।

जो किस्सों से तुम्हारी रात पूरी करे,

वो तुम्हारी दादी-नानी है ।

जो तुम्हारी हर बात शांति से सुने,

वो तुम्हारी साथी है ।

जो तुम्हे जीवन का मूल सिखाये,

वो तुम्हारी अध्यापिका है ।

जो हर सुख-दुःख में साथ ना छोड़े,

वो तुम्हारी जीवन-साथी है ।

आज एक ही गुज़ारिश है सबसे,

मत भूलो इस बात को,

कि वो एक नारी है, और

समाज में उसकी भी बराबर हिस्सेदारी है ।

Comments


Inscribers

bottom of page